होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 8 घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 8 घायल

 

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है।

बता दें कि इस हमले को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद अंजाम दिया गया है। उस समय क्रिस्टोफर मिलर मोगादिशु में अमेरिकी राजदूत और सैन्य कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे। सोमालिया सरकार के अनुसार, इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है और आठ लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब पहले भी सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमले को अंजाम देता रहा है। इस संगठन ने अगस्त में भी मोगादिशू में हमला किया था। तब अल-शबाब के आतंकियों ने एक होटल को अपना निशाना बनाया था। उस हमले में कुल 16 लोगों की मौत हो गई थी।
 


संबंधित समाचार