उत्तराखंड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राजकीय शोक रहेगा, राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा। ये आदेश सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी किए गए है।
साथ ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Parliament Session) के पहले दिन गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जनरल रावत को संवेदना व्यक्त करने के अलावा पहले दिन सदन में कोई भी कामकाज नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय विधानसभा में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश के साथ ही उत्तराखंड की भी शान थे। उत्तराखंड का होने की वजह से उनका हम सभी से विशेष लगाव था। इसलिए गुरुवार को विधानसभा के पहले दिन के सभी कार्यक्रम रोककर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी। संवेदना के बाद सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
शुक्रवार सुबह फिर एक बार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा। इसी के साथ विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन शनिवार तक दिन बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को सदन की कार्यवाही चलेगी।
मांगा विपक्ष का सहयोग
विधानसभा में बुधवार को सत्र को लेकर दलीय नेताओं की बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान शीतकालीन सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से सत्र को सफलता पूर्वक संचालित करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिया बयान, कही ये बात