होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सपना चौधरी के Piliye Me Pistol गाने ने मचाया कहर, पलभर में लाखों लोगों ने देखा  

सपना चौधरी के Piliye Me Pistol गाने ने मचाया कहर, पलभर में लाखों लोगों ने देखा  

 

अपने डांस से देशभर में अपनी पहचान बनाने वाली हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का साल 2022 का पहला गाना 'पीलिये में पिस्तौल' रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी हरियाणवी डांसर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। सपना ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में गाने का नाम यानी कि 'पीलिये में पिस्तौल' लिखा है।

सपना के इस गाने को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देखा है। 'पीलिये में पिस्तौल' गाने में सपना चौधरी के साथ बिरू कटारिया के अलावा शिवानी अत्री, कृष्णा पारासर, जितेंद्र जीतू नजर आ रहे हैं। इस गाने को थोड़ी ही देर पहले 'वत्स रिकॉर्ड्स' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। सपना चौधरी के इस नए गाने को राज मावर और मनीष शर्मा ने साथ मिलकर गाया है। पीलिये में पिस्तौल गाने के लिरिक्स केपी कुंडू (Kp Kundu) और बिंटू पबरा ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक राज मावर ने ही दिया है।

सपना के इस नए गाने की शुरुआत होती है एक पुलिस चौकी के साथ जहां पर एक इंस्पेक्टर बैठा हुआ है। सीन में फिर एंट्री होती है सपना चौधरी की जिसमें डांसर को जीप से उतरते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लगता है कि वह चौकी में बेल कराने आई है। इसके बाद वीडियो में कोर्ट रूम दिखाई देता है, जहां सपना वकील के लिबास में अपने पति की तरफ से केस लड़ती हुईं दिखाई दे रही हैं। गाने में हरियाणा का फुल टशन दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- पोस्टपोन हुई प्रभास की 'राधे श्याम'! श्रद्धा कपूर की फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग पर भी लगा ब्रेक


संबंधित समाचार