Haryana News: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली दौरे पर रहे। दिल्ली में ब्रेक फास्ट पर सीएम नायब सैनी की सूबे के सभी बीजेपी लोकसभा सांसदों और राज्य सभा सांसदों के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
वहां सीएम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। सीएम ने मुलाकात के दौरान हरियाणा की केंद्रीय और राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही सीएम ने राज्य के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग का फीडबैक भी प्रधानमंत्री से साझा किया।
24 दिसंबर को हरियाणा आएंगे अमित शाह
पीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि 24 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा आएंगे। सीएम ने कहा कि संसद में विपक्ष गलत प्रचार कर रहा है, अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया है। कांग्रेस ने वोट चोरी की, अमित शाह ने तथ्यों के साथ चर्चा की। कांग्रेस के पास कोई सबूत नहीं है, कांग्रेस कभी धरातल पर नहीं उतरी।
अमित शाह पंचकूला में 24 दिसंबर को होने वाली पुलिस की परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही बाल दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे।
सीएम की ब्रेक फास्ट मीटिंग में ये MP
हरियाणा भवन नई दिल्ली में सीएम सैनी के ब्रेक फास्ट मीटिंग में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शामिल हुए। इनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल, चौधरी धर्मवीर के अलावा राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, सुभाष बराला और किरण चौधरी के साथ निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।
पीएम से कई मुद्दों पर चर्चा
हरियाणा के लिए सभी सांसदों से मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस बाद सभी सांसदों के साथ संसद भवन पहुंचे। जहां सीएम सैनी की पीएम मोदी से आधे घंटे के लिए मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सांसदों के साथ हुई मीटिंग में मिले फीडबैक को शेयर किया। पीएम ने केंद्रीय और राज्य की बड़ी योजनाओं की प्रगति की डिटेल ली। सीएम ने विधानसभा के विंटर सेशन को लेकर भी सरकार की तैयारियों की जानकारी साझा की।