Vinesh Phogat: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगट ने ओलंपिक मेडल की चाहत में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वह 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन 50 kg कैटेगरी में 100 ग्राम ज़्यादा वज़न होने की वजह से फाइनल से बाहर हो गईं। इससे दुखी होकर उन्होंने जल्दबाजी में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अब, उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है।
लॉस एंजिल्स जा रही हैं: विनेश फोगट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए, विनेश फोगट ने लिखा, "लोग मुझसे पूछते रहते थे कि क्या पेरिस मेरा आखिरी सफ़र था। लंबे समय तक, मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से और यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की ज़रूरत थी। सालों में पहली बार, मैंने खुद को राहत की सांस लेने दिया। दिल टूटना, त्याग—मेरे ऐसे पहलू जो दुनिया ने कभी नहीं देखे।"
विनेश फोगट ने लिखा, "डिसिप्लिन, रूटीन, संघर्ष—यह सब मुझमें बसा हुआ है।" मैं कितनी भी दूर क्यों न चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर बना रहा। कुश्ती के लिए मेरा जुनून कभी कम नहीं हुआ। अब, मैं यहां हूं, बिना डरे दिल और पक्के इरादे के साथ LA28 वापस जा रही हूं। इस बार, मैं अकेली नहीं चल रही हूं। मेरा बेटा मेरी टीम में शामिल हो रहा है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स के इस सफर में मेरा छोटा चीयरलीडर।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद फोगट की अपील खारिज हो गई थी
जब विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया, तो उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील की। बाद में एक कमेटी बनाई गई, लेकिन सुनवाई में कई बार देरी हुई, जिससे उनकी अपील खारिज हो गई। विनेश ने तीन बार ओलंपिक्स में हिस्सा लिया, लेकिन कभी मेडल नहीं जीता।
विनेश फोगट का जन्म हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही कुश्ती के मैदान में कदम रख दिया था। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज़ मेडल, एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। वह 2024 में कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से सांसद भी चुनी गईं।