होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित

काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित

 

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास परिसर में सोमवार को एक रॉकेट गिरा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार दूतावास की इमारत को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत या आग लगने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि दूतावास के सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि 'काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ।' कुमार ने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं। 

भारतीय दूतावास पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्टीट करके सभी भारतीयों की सुरक्षित होने की जानकारी दी। साफ कर दें कि ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हमला भारतीय दूतावास को निशान बनाकर किया गया था या नहीं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित भारतीय दूतावास उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है।  


संबंधित समाचार