होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बीजिंग के नामी रेस्टोरेंट में गर्भवती महिला के सूप से निकला मरा हुआ चूहा

बीजिंग के नामी रेस्टोरेंट में गर्भवती महिला के सूप से निकला मरा हुआ चूहा

 

बीजिंग के नामी रेस्टोरेंट शियाबु शियाबु में खाना खाने पहुंची एक गर्भवती महिला को सूप से मरा हुआ चूहा लिकला है जिसके बाद से रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया गया है. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट स्टाफ ने महिला को एबॉर्शन के लिए 3000 डॉलर देने का प्रस्ताव भी दिया.

 

जब महिला के पति 'मा' ने स्टाफ से शिकायत की तो वे लोग माफी मांगने लगे. मा ने बताया कि स्टाफ ने कहा कि अगर आप बच्चे को लेकर चिंतित हैं तो एबॉर्शन का सारा खर्च हम देंगे. स्टाफ ने नुकसान भरपाई के तौर पर उन्हें एबॉर्शन के लिए 3000 डॉलर ऑफर किये.

 

इस घटना के बाद महिला अपने पति के साथ हॉस्पिटल पहुंची जहां उन्हें पता चला कि बच्चा स्वस्थ है. बाद में नुकसान भरपाई के तौर पर रेस्टोरेंट ने जोड़े को हॉस्पिटल का खर्च भी दिया.

 

हेल्थ अफसरों ने रेस्टोरेंट की जांच पड़ताल कर बताया कि रेस्टोरेंट स्टाफ फूड प्रोसेसिंग के लिए पूल के पानी का इस्तेमाल करता है. सफाई देते हुए शियाबु शियाबु रेस्टोरेंट ने कहा कि हम फूड सिक्योरिटी को लेकर बदलाव जरूर करेंगे. बता दें कि शियाबु शियाबु रेस्टोरेंट के चीन में 759 रेस्टोरेंट्स हैं.

 

 


संबंधित समाचार