होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ होंगे एक मंच पर, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ होंगे एक मंच पर, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ एक मंच पर होंगे। 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी और ट्रंप एक साथ भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे। ये जानकारी व्हाइट हाउस दी है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने एक बयान जारी करके कहा है, 22 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को रेखांकित करने के लिए ह्यूस्टन, टेक्सास और वैपकोटेना ओहियो की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह ह्यूस्टन में पीएम मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वहीं, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के एक साथ मंच साझा करने पर अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है, दोनों नेताओं के द्वारा Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित करना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। यह न केवल रिश्ते में निकटता बल्कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच व्यक्तिगत दोस्ती को भी दर्शाता है।

बता दें कि अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को भी संबोधित करेंगे और न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में वक्ताओं की सूची के मुताबिक मोदी का संबोधन 27 सितंबर की सुबह होगा। मई में दोबारा चुनाव जीतने के बाद मोदी का संयुक्त राष्ट्र में यह पहला भाषण होगा।

 


संबंधित समाचार