होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पाकिस्तान ने की अमेरिका से गुजारिश, कहा भारत से टेंशन को खत्म करना चाहते हैं

पाकिस्तान ने की अमेरिका से गुजारिश, कहा भारत से टेंशन को खत्म करना चाहते हैं

 

बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पाक दौरे पर थे। इस दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से भारत से जारी तनाव को कम करने की गुजारिश की। हालांकि, खुले तौर पर भारत के नाम का इस्तेमाल करने की जगह पर पाक की तरफ से पूर्वी सीमा का प्रयोग किया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पश्चिमी सीमा से सटे अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है कि पूर्वी सीमा क्षेत्र पर तनाव न रहे।

 

इस संदर्भ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री  ने कहा, 'अगर देश की पश्चिमी सीमा की तरफ हम ध्यान देना चाहते हैं तो हमें पूर्वी सीमा पर शांति और स्थिरता चाहिए।' उन्होंने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की वजह से लोगों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें देखना होगा कि हम यहां कैसे सुधार कर सकते हैं और कौन हमें मदद कर सकता है।' पाक विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसी मुल्कों का सम्मान करता है और उनके साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है।


संबंधित समाचार