हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर शादी समारोहों पर नई गाइललाइंस जारी की है। जिसमें कहा गया है कि राज्य की सभी शादियों और समारोहों पर अब सरकार की नजर रहेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की निगरानी में विवाह व अन्य समारोह आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों पर रोजाना नजर रखनी होगी, जिससे शादियों में बारातियों की संख्या का पता चल सके। मुख्यमंत्री ने वीडियों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधों की समीक्षा करते समय यह फैसला लिया है।
महमानों की देनी होगी सूची
सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस में राज्य सरकार ने शादी समारोहों में शामिल होने से पहले सभी 50 मेहमानों की सूची देने कहा है। इसके तहत जिला प्रशासन को अब भीड़ पर नजर रखने के लिए नए निर्देश भी जारी हो गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार अब सभी शादी समारोह प्रशासन की मौजूदगी में आयोजित होंगे। समारोह से एक दिन पहले प्रशासन को आयोजकों की काउंसिलिंग करनी होगी। इसके माध्यम से शामिल होने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन के पास होगी। काउंसिलिंग के दौरान मंडप से लेकर मेहमानों की सीटिंग प्लान पहले ही तैयार करनी होगी। शादियों में मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम चलाया जा सकता है, लेकिन बड़े-बड़े लाउडस्पीकर और डीजे फ्लोर स्थापित नहीं होगा।
बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों की बड़ी वजह सामाजिक कार्यों जैसे विवाह, धार्मिक कार्यों आदि में बड़ी संख्या में एकत्रित होना बताया गया है। जिसके तहत सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपायुक्तों को राज्य में आयोजित किए जाने वाले समारोह के सम्बन्ध में अपने संबंधित क्षेत्र से फील्ड अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेनी चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान बोले- सरकार के आकस्मिक-दृष्टिकोण के चलते शिमला बनी कोरोना कैपिटल