होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान बोले- सरकार के आकस्मिक-दृष्टिकोण के चलते शिमला बनी कोरोना कैपिटल

कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान बोले- सरकार के आकस्मिक-दृष्टिकोण के चलते शिमला बनी कोरोना कैपिटल

 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश्वर चौहान ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। महेश्वर चौहान ने कहा कि शिखर पर हिमाचल का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने आज हिमाचल को करोना के शिखर पर पहुँचा दिया है।  

कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने सरकार पर आरोप लगाया की करोना महामारी के वक्त भी सरकार “आकस्मिक-दृष्टिकोण” अपना कर ही कार्य कर रही है। मौजूदा सरकार प्रदेश में सुचारु और स्थायी व्यवस्था बनाने में पूरी तरह नाकाम हो गयी है, जिसके कारण आज प्रदेश की राजधानी शिमला “करोना-कैपिटल” बन गयी है। इसी बीच उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कुप्रबंधन व नाकाफ़ी इंतज़ामों की वजह से आज प्रदेश उच्च न्यायालय और देश की सबसे बड़ी अदालत भी चिंतित है। आज पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बात की जाए सरकार की तो वह राजनीतिक रैलियों और स्वागत समारोहों में व्यस्त है।

इसी क्रम में महेश्वर चौहान का कहना है कि कोरोना को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी दर्शाती है की सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है और इस दिशा में अभी तक पर्याप्त कदम नहीं उठा पा रही है। आज विपक्ष के नेता पर भड़कने से और बयानबाज़ी से कोई लाभ नहीं होगा, शासन आपके पास है और व्यवस्थायें भी आपको ही बनानी है। अंत में उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में कांग्रेस पार्टी का समर्थन और सहयोग हर स्तर पर ज़ारी रहेगा।


संबंधित समाचार