होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

NETFLIX की वेब सीरीज SACRED GAMES और LUST STORIES एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट

NETFLIX की वेब सीरीज SACRED GAMES और LUST STORIES एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट

 

इंटरनेशल एमी अवॉर्ड्स में इस बार इंडियन वेबसीरीज का बोलवाला है। नेट फिलिक्स की वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज को नॉमिनेट किया गया है। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सैक्रेड गेम्स के सेकंड सीजन को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। अनुराग ने लिखा क्या दिन है, 3 एमी नॉमिनेशन लस्ट स्टोरीज- बेस्ट मिनी सीरीज, सैक्रेड गेम्स- बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे, बेस्ट एक्ट्रेस- लस्ट स्टोरीज। बता दें कि जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर के संग अनुराग कश्यप भी लस्ट स्टोरीज के डायरेक्टर हैं।

अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने सैक्रेड गेम्स का सेकंड सीजन डायरेक्ट किया है। वहीं विक्रम मोटवानी शो रनर हैं। सेकंड सीजन में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि और रणवीर शौरी भी अहम रोल में हैं।

एमी अवॉर्ड्स में लस्ट स्टोरीज का कॉम्प्टिशन Se Ru Fechar Os Olhos Agora Se (Brazil), सेफ हार्बर (ऑस्ट्रेलिया) और ट्रेजर (Hungary) से है। राधिका का मुकाबला जेना कोलमैन (द सिटी), मारजोरी एस्टियानो (अंडर प्रेशर) और मरीना जेरा (ओरोक टेल) से होगा। वहीं सेक्रेड गेम्स के मुकाबला में वन अगेंस्ट ऑल सीजन 3, बैड बैंक्स और मैक माफिया से है। बता दें कि 47वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 25 नंबवर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। ऐमी अवॉर्ड्स एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का सम्मानित अवॉर्ड फंक्शन है।


संबंधित समाचार