होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कैरेबियन आइलैंड्स में भूकंप के झटके, अब सुनामी का खतरा

कैरेबियन आइलैंड्स में भूकंप के झटके, अब सुनामी का खतरा

 

वाशिंगटनअमेरिका के कैरेबियन आइलैंड पर मंगलवार के शाम करीब 7 बजे जोरदार भूकंप के झटके को महसूस किया गया। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गयी। इसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने अमेरिकी वर्जिन आईलैंड्स और प्यूर्टो रिको में सुनामी के लिए चेतावनी जारी की है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7 बजे (आइएसटी बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे) आए इस भूकंप का मुख्‍य केंद्र जमाइका के पश्‍चिम में 10 किमी की गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूएस वर्जिन आइलैंड और प्‍यूर्टो रिको में सुनामी एडवाइजरी लागू था।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि यह भूकंप शुरूआत में 7.8 मैग्नीट्यूड का दर्ज किया गया जो बर्रा पटुका से 202 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में होन्दरुज और जॉर्ज टाउन से 307 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम दिशा में साइमन द्वीपसमूह पर दर्ज किया गया। USGS ने भूकंप केंद्र से 1,000 किमी की दूरी तक के तटीय क्षेत्रों पर सुनामी लहरों को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इसमें कैरेबियन आइलैंड्स और सेंट्रल अमरीका के साथ मेक्‍सिको व अमरीका के हिस्‍से भी शामिल हैं। अब तक इस भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है।

पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद पुर्ततो रिको और यूएस वर्जिन आइलैंड्स के लिए सुनामी की एडवाइजरी जारी की गई है। मैक्सिको के सिविल प्रोटेक्शन डायरेक्टर के मुताबिक, भूकंप का हल्का झटका होन्दुराज के उत्तर स्थित मैक्सिकन स्टेट ऑफ क्विन्टाना रू में भी महसूस किया गया। 


संबंधित समाचार