होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हफ्ते में दो से तीन बार करें इस तेल की मालिश, सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

हफ्ते में दो से तीन बार करें इस तेल की मालिश, सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

 

सर्दी का मौसम कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। सर्द हवाओं का ज्यादा असर हमारी स्किन और बालों पर पड़ता है। आज यहां हम आपको एक नेचुरल हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सर्दियों में रूसी, झड़ते बालों और सफेद बालों से निजात मिलेगी। आइए जानते हैं कि घर पर इस तेल को बनाने में किन सामग्रियों की जरूरत होती है और इसे कैसे बनाते है।

सामग्री 
गुड़हल के फूल - 30 
नीम के पत्ते -4 0 
करी पत्ता- 35 
प्याज- 6 छोटे साइज के 
मेथी दाना - 2 छोटा चम्मच 
एलोवेरा - 2 पत्ता 
चमेली के फूल - 20 से 30 
नारियल का तेल - 1 लीटर से ज्यादा

विधि 
-गुड़हल के फूलों को अच्छे से धोकर रख लें 
-एलोवेरा को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। 
-मेथी के दानों को आप चाहें तो साबुत भी डाल सकते हैं। वरना इसे पीसने से पहले कई घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 
- इसके बाद सभी सामग्रियों को अच्छे से पीस लें। 
-फिर एक कढ़ाई लें और उसमें नारियल तेल को गर्म करें। अब आप सभी चीजों को तेल में डालकर पकाएं। 
-जब तेल का रंग बदल जाएं तो गैस के फ्लेम को बंद कर दें। 
-ठंडा करने के बाद इसे एक कांच की बोतल में भरकर रख लें। 
-अब आपका नेचुरल हेयर ऑयल बनकर पूरी तरह तैयार है। 
-आप हफ्ते में दो से तीन बार सिर में मालिश कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- इससे मिलेगी हड्डियों को मजबूती और डायबिटीज से छुटकारा, जानें


संबंधित समाचार