Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने "मन की बात" भाषण में उत्तराखंड के लिए अपना खास लगाव दिखाते हुए राज्य के विंटर टूरिज्म, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वेडिंग डेस्टिनेशन और तेज़ी से बढ़ते टूरिज्म पोटेंशियल का ज़िक्र किया।
उत्तराखंड की बढ़ती पॉपुलैरिटी, आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन, आने वाले विंटर गेम्स और वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर देवभूमि की उभरती पहचान पर प्रधानमंत्री के विचार राज्य के टूरिज्म सेक्टर को एक नई दिशा देते हैं।
CM ने आभार प्रकट किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन साल पहले तक आदि कैलाश में 2,000 टूरिस्ट आते थे, लेकिन अब 30,000 आते हैं। राज्य के सभी लोगों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के सस्टेनेबल डेवलपमेंट और पोटेंशियल को दुनिया के सामने लाने के लिए प्रधानमंत्री का दिल से आभार जताया।