UP News : यूपी के बरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 8 साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर एक आंख निकाल ली। घटना को अंजाम देने के बाद लाश को बक्से में भरकर नदी किनारे पुल से फेंक दिया। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बक्से में शव के साथ पॉपकार्न और नमकीन मिले हैं।
शव की पहचान में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में 8 साल के बच्चे का शव मिला, जिसकी बांयी आंख निकाली गई थी। बक्से में पॉपकार्न और नमकीन के भरे हुए पाउच थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी पहुंच गए। बच्चे की कहीं और हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आ रही है। फिलहाल शव की पहचान की जा रही है। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि विलयधाम के पास हाईवे से जा रहे लोगों ने सुबह के समय नदी किनारे बक्सा रखा देखा तो उन्हें कुछ होने का शक हुआ। कुछ लोग पुल के किनारे से नीचे उतर आए। लोगों ने बक्सा खोला तो करीब 8 साल के बच्चे का शव देखकर वह हैरान रह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों को जानकारी हुई तो एसपी सिटी मानुष पारीक भी यहां आ गए। फॉरेंसिक टीम ने शव मिलने की जगह से साक्ष्य जुटाए। हालांकि यहां से कोई खास सफलता नहीं मिल सकी।
तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका
नदी किनारे बक्से में मिले बच्चे के शव के मामले में पुलिस इसे तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या से जोड़कर देख रही है। बेहद सफाई से बांयी आंख निकालने और बच्चे का शव रखने का तरीका इसकी हकीकत कर रहा है कि हत्या के पीछे कोई मनोविकृत्त शख्स हो सकता है। मौके पर एसपी सिटी के साथ पहुंची पुलिस ने देखा तो पाया कि बक्से में करीब 8 साल के बच्चे का शव रखा था। बक्से में बच्चे को कंबल में लपेटकर रखा गया और सिर के नीचे छोटा तकिया भी लगा था। बक्से में बच्चों के खाने वाले विभिन्न ब्रांड के चिप्स, सोया और नमकीन के पैकेट भी भरे थे।
सीसी कैमरों की जांच का निर्देश
बच्चे के गले पर खरोंच का मामूली निशान था, लेकिन हत्या करने लायक कोई चोट नहीं थी। हालांकि बांयी आंख को बेहद सफाई से निकाली गई थी। खतना के लिहाज से देखा तो पाया कि बच्चा मुस्लिम परिवार का रहा होगा। अफसरों ने आशंका जताई है कि तकिया से गला दबाकर दम घोंटने से हत्या की गई है। जो पोस्टमाॅर्टम से ही पुष्ट हो सकेगी। एसपी सिटी ने हाईवे के सभी सीसी कैमरों की जांच-पड़ताल का निर्देश पुलिस को दिया है ताकि पुल से बक्सा फेंकने वाले वाहन की ही पहचान की जा सके।
सिटी एसपी क्या बोले ?
एसपी सिटी मानुष पारिक के मुताबिक, बच्चे की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट से हत्या का तरीका पता लगेगा। वैसे ज्यादा आशंका है कि तकिया से उसका गला दबाया गया हो। उसकी एक आंख भी निकाली गई है। इससे तंत्र मंत्र में हत्या की दिशा पर भी जांच की जा रही है।