Haryana News : पूर्व विधायक और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जान से मारने की धमकी मिलने पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है। अभय अपने और परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली है। पिछले कुछ समय से उन्हें फोन पर अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। चौटाला ने केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। कोर्ट में दाखिल याचिका में सत्ताधारी दल से जुड़े असमाजिक तत्वों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
फोन और व्हाट्सऐप पर मिले मैसेज
अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा से जुड़ी मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने मंगलवार को हरियाणा सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अभय ने अपनी याचिका में जान को खतरा बताते हुए जेड प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। याचिका में दर्ज घटनाक्रम के मुताबिक, करीब दो साल तक यानि 15 जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कई बार धमकियां मिलने का दावा किया गया है। चौटाला ने कोर्ट को बताया है कि फोन और व्हाट्सऐप के माध्यम से कई मैसेज मिले।
केंद्रीय स्तर पर जांच हो
कॉल करने वालों ने कहा, यह आखिरी चेतावनी है और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। साथ ही याचिका में यह भी आरोप है कि लगातार आवेदन और शिकायतें भेजे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। कोर्ट में दाखिल याचिका में नफे सिंह राठी की हत्या का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों और राजनैतिक विरोधियों की भूमिका की आशंका है। अभय की ओर से दाखिल याचिका में पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय से मांग की गई है कि उन्हें 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेड प्लस या जेड सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी केंद्र एजेंसी करे, लगातार मिल रही धमकियों की जांच भी केंद्रीय स्तर पर हो।