होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के खास दूत लिऊ हे से की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के खास दूत लिऊ हे से की मुलाकात

 

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत और उपप्रधानमंत्री लिउ हे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। लिउ अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर आर्थिक और व्यापारिक मामलों पर चर्चा के लिए मंगलवार को वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस पहुंचे थे।लिउ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य भी हैं। लिउ ने शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की शुभकामनाएं भी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को दीं। इस दौरान लिउ ने कहा कि दोनों देशों के संबंध एक महत्वपूर्ण स्तर पर है। इस स्तर पर दोनों देशों के रिश्तों को आपसी सहमति से मजबूत किए जाने की जरूरत है।

चीन अमेरिका के साथ आर्थिक और व्यापार के मुद्दों पर काम करना चाहता है। ट्रंप ने कहा कि वह शी जिनपिंग के साथ निजी संबंधों और अच्छे कामकाजी संबंधों को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि वो शी जिनपिंग के साथ अपने रिश्ते और दोस्ती ऐसे ही बनाए रखना चाहते हैं। ऐसा करने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अच्छे बने रहें। ट्रंप ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए बहुत जरूरी है की दोनों साथ मिलकर आर्थिक और व्यापार के मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करें।


संबंधित समाचार