प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की पहली चालक रहित मेट्रो परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का आगाज होगा। पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरेपोरेशन (DMRC) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी की इन रेलगाड़ियों के परिचालन से डीएमआरसी विश्व के उन सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क के विशिष्ट समूह में शामिल हो जाएगा जो चालक रहित परिचालन की सेवाएं दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की प्रथम चालक रहित मेट्रो एवं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं का दिल्ली मेट्रो में 28 दिसंबर 2020 को शुभारंभ किया जाएगा।
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) December 26, 2020
कार्यक्रम का हिस्सा बनें : https://t.co/2Ojca15WZ7 pic.twitter.com/YVDAPptWxY
डीएमआरसी ने बताया कि जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 के मध्य तक चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का उद्घाटन करेंगे।
बिना ड्राइवर के चलेगी दिल्ली मेट्रो
डीएमआरसी ने बताया कि पिंक लाइन पर 2021 के मध्य तक मानव रहित मेट्रो का परिचालन शुरू होने की संभावना है। इसके साथ चालकरहित मेट्रो परिचालन का नेटवर्क लगभग 94 किलोमीटर हो जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पूरी तरह से लागू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकेगा। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर 2022 तक उपलब्ध कराई जाएगी।
दुनियाभर में होगा नाम
इससे दिल्ली मेट्रो के 94 किलोमीटर हिस्से पर चालक रहित मेट्रो रफ्तार भरने लगेगी, जो दुनिया के बगैर चालक वाले कुल मेट्रो नेटवर्क का नौ प्रतिशत हिस्सा होगा। मौजूदा समय में दुनिया के कुल मेट्रो नेटवर्क के सिर्फ सात प्रतिशत हिस्से पर चालक रहित मेट्रो का परिचालन हो रहा है।
मेट्रो नेटवर्क का तेजी से हुआ विस्तार
पिछले छह वर्षो में देश में मेट्रो नेटवर्क में तेजी से विस्तार हुआ है। वर्ष 2014 में पांच शहरों में 248 किलोमीटर नेटवर्क पर मेट्रो की सुविधा थी। मौजूदा समय में 18 शहरों में 702 किलोमीटर नेटवर्क पर मेट्रो चल रही है। वर्ष 2022 तक 27 शहरों में एक हजार किलोमीटर से अधिक लंबे नेटवर्क पर मेट्रो की सुविधा होगी, जिससे मेट्रो में प्रतिदिन करीब एक करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- शर्त के साथ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हुए किसान, बोले- 29 दिसंबर को बुलाई जाए बैठक