होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विस चुनाव: कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले सोनिया गांधी के आवास के बाहर समर्थकों का हंगामा

विस चुनाव: कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले सोनिया गांधी के आवास के बाहर समर्थकों का हंगामा

 

कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया। दोपहर बाद 3 से करीब 6:30 बजे तक चली यह बैठक पार्टी की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई।

बैठक खत्म होते ही बाहर सियासी ड्रामा शुरू हो गया। प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अलग-थलग चल रहे अशोक तंवर और टोहाना से टिकट के दावेदार देवेंद्र बबली के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। अफरा-तफरी का माहौल होने पर पुलिस बुलानी पड़ी। रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है। तंवर समर्थक यहां ढोल लेकर भी पहुंचे थे। ढोल पर काफी देर तक नाचते रहे। पुलिस ने यह बंद कराया।

वहीं, सूत्रों के अनुसार, बैठक में 90 में से करीब 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं। बाकी प्रत्याशियों पर विचार के लिए वरिष्ठ नेताओं की सब कमेटी गठित की गई है। कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, हरियाणा प्रभारी गुलाब नबी आजाद और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री शामिल हैं। सब कमेटी देर रात तक प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी थी। कांग्रेस की पहली सूची बुधवार को जारी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अब तक42 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा


संबंधित समाचार