जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। आज ही पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को दादरी से टिकट दिया गया है। वही ईश्वर सिंह को गुलहा चीका से टिकट मिली है। पार्टी ने आज कुल 20 नामो की घोषणा की है। कुल मिलाकर जेजेपी अबतक 42 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
जननायक जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की 3rd लिस्ट जारी, सभी को शुभकामनाएं ... pic.twitter.com/cWvfAzwSmK
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 1, 2019
पार्टी ने कलायत से सतेंदर राणा, नारायणगढ़ से राम सिंह, कैथल से सरपंच रामपाल, घरौंदा से उमेद कश्यप, सोनीपत से अमित बिंदल, जुलाना से अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है। वही पार्टी ने पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता को जींद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) October 1, 2019
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: 4 बार के विधायक मांगेराम गुप्ता हुए JJP में शामिल