होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana Municipal Election: हरियाणा नगर पालिका चुनाव की मतगणना आज, प्रशासन की तैयारियां पूरी

Haryana Municipal Election: हरियाणा नगर पालिका चुनाव की मतगणना आज, प्रशासन की तैयारियां पूरी

 

नगर पालिका चुनाव की मतगणना (Municipal election vote counting) बुधवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी और इसके नतीजे 11 बजे से सामने आने शुरू हो जाएंगे। प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एसडीएम महेश कुमार ने इस पर बताया कि महम (Meham) के राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मतगणना केंद्र का निर्माण किया गया है। मतों की गणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और इसके लिए ऑडिटोरियम आठ टेबल लगाई गई हैं। काउंटिंग तीन राउंड में चलेगी। पहले राउंड में एक से छह वार्डों के मतों की गिनती होगी। इस तरह तीन राउंड में महम शहर के सभी 15 वार्डों के 19 बूथों के मतों की गिनती पूरी होगी। एसडीएम एवं चुनाव रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने इस पर आगे बताया कि अनुमान है कि 11 बजे तक नतीजे पूरी तरह से घोषित कर दिए जाएंगे। उधर, महम के एएसपी हेमेंद्र सिंह मीणा ने मतगणना केंद्र का जायजा लेते हुए कहा कि केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। विजयी जुलूस के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि शहर में जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। हेमेंद्र सिंह मीणा ने हारने व जीतने वाले सभी उम्मीदवारों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

यह भी पढ़ें- Haryana Civic Election Result: 46 शहरी निकायों के चुनाव परिणाम आज, उम्मीदवारों का भविष्य EVM मे कैद


संबंधित समाचार