होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे PM मोदी, ‘पंचजन्य’ स्मारक का किया भव्य उद्घाटन

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे PM मोदी, ‘पंचजन्य’ स्मारक का किया भव्य उद्घाटन

 

Haryana News :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छठी बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिये पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचे।  गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में शामिल हुए। पीएम मोदी ने भगवान कृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नवनिर्मित ‘पंचजन्य’ स्मारक का उद्घाटन किया। इसके बाद ज्योतिसर में महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया।

2014 में लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनगरी आए थे पीएम

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनगरी आए थे, जहां उन्होंने तत्कालीन पार्टी प्रत्याशी राजकुमार सैनी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद वे इसी वर्ष विधानसभा चुनाव में भी पहुंचे और थीम पार्क में रैली को संबोधित किया।

मेला ग्राउंड में महिलाओं को सम्मानित

 प्रधानमंत्री ने मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और महिलाओं को सम्मानित भी किया था। इसके बाद वे 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी पहुंचे थे और 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान थीम पार्क में रैली को संबोधित किया था। साल- 2014 में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली में कुरुक्षेत्र में सत्य की असत्य पर जीत की धरा होने का जिक्र करते हुए यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं जताई थीं। 


संबंधित समाचार