होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बोस्टन में गैस पाइपलाइन में आग लगने की वजह से 70 जगहों पर आग और धमाकों की रिपोर्ट, 10 लोग घायल

बोस्टन में गैस पाइपलाइन में आग लगने की वजह से 70 जगहों पर आग और धमाकों की रिपोर्ट, 10 लोग घायल

 

गुरुवार को बोस्टन में नेचुरल गैस की पाइपलाइन टूटने से दर्जनों धमाके हुए जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें अब तक 70 जगहों पर आग और धमाकों की रिपोर्ट मिली है.

 

लॉरेंस, एंडोवर और उत्तरी एंडोवर में ब्लास्ट होने के तुरंत बाद वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया गया. इलाके में और ज्यादा धमाके न हों इसके लिए बिजली काट दी गई और गैस सर्विस रोक दी गई. घटना की जांच कर रहे लोगों को संदेह है कि 'अधिक दबाव' के चलते विस्फोट हुए और आग लगी.

 

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि आग, विस्फोट या गैस की गंध के कुल 70 मामले सामने आए. करीब 50 मामलों में विभाग ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.

 

इसके साथ ही राज्य की पुलिस ने घरों को खाली करने का निर्देश दिया है जहां कोलंबिया गैस कंपनी की गैस सप्लाई होती है. लॉरेंस के मेयर डेन रिवेरा ने कहा कि दक्षिणी इलाके में रहने वाले लोगों से बिजली कटने की वजह से घर खाली करने को कहा गया है. 

 


संबंधित समाचार