बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पोर्न केस (Pornography Case) के बाद अब राज कुंद्रा धोखाधड़ी के मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार शिल्पा शेट्टी भी आरोपों के घेरे में खडी हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है।
शिल्पा- राज के खिलाफ इन्होंने कराई FIR?
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ नितिन बरई नाम के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। नितिन बरई ने शिल्पा और राज पर करीब 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नितिन का कहना है कि साल 2014-2015 में शिल्पा और राज ने एक फिटनेस कंपनी के जरिए उनके साथ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी की थी।
यह भी पढ़ें: शादी के इंतजाम देखने राजस्थान पहुंची विक्की और कैटरीना की टीम, तैयारियों पर लगेगी फाइनल मुहर
शिल्पा- राज कुंद्रा पर दर्ज हुए ये मामले
नितिन बरई की शिकायतों के अनुसार मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आईपीसी (IPC) की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन्हीं के आधार पर पुलिस इस मामले में जांच शुरू करेगी। मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से पैसों की धोखाधड़ी को लेकर जल्द पूछताछ भी की जा सकती है।
पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं राज कुंद्रा
बता दें कि इससे पहले राज कुंद्रा पोर्न वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के मामले में लंबे समय तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। जेल से बाहर आते ही राज ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। उन्होंने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी डिलीट कर दिए था। धीर-धीरे राज और शिल्पा की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हुई थी कि एक बार फिर बड़ी मुश्किल ने दोनों की जिंदगी में दस्तक दे दी।
यह भी पढ़ें- राजकुमार राव ने प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को किया प्रपोज, वीडियो वायरल