होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल के चंबा और कुल्लू की आठ दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

हिमाचल के चंबा और कुल्लू की आठ दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) और कुल्लू (Kullu) जिले में मंगलवार सुबह को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। हादसे में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक, आधी रात को चंबा के गोली बाजार में अचानक आग फैलने से पांच दुकानें जल कर राख हो गई हैं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, दमकल की गाड़ियों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस भयानक अग्निकांड में दुकानदार कमल किशोर पुत्र देस राज गांव लाणीप्रवीण कुमार पुत्र तिलक राज गांव नघुईसुभाष चंद पुत्र पुनु राम गांव तबेलामुहमद बसीम पुत्र जलालदीन गांव तलेरू की दुकानें जलकर राख हो गई है। इस हादसे की पुष्टी डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने की है। 

वहींकुल्लू के भुंतर में भी आग लगने से करीब चार दुकानें जल गईं। इनमें से तीन दुकाने पूरी तरह राख हो गई है, जबकि एक आंशिक रूप से जली है। यहां लगी आग में सरोज कुमारीराकेश कुमारराजेश कुमारबाली रामसूरज और गौरव की दुकानें जली हैं। इस पूरे अग्निकांड में करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें- अटल टनल में बड़ा हादसा, दीवार से टकराई पर्यटकों का कार, चार घायल


संबंधित समाचार