Mahakumbh Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में महाकुंभ से लौटते समय एक कपल की कार ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कपल की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं। कार में सवार सभी लोग आगरा जिले के रहने वाले थे।
सभी महाकुंभ में संगम में स्नान के बाद अपने गांव रसूलाबाद वापस लौट रहे थे। बता दें कि यह दुर्घटना बीते सोमवार को आगरा में चित्राहाट क्षेत्र के सहायपुर गांव के पास हुई है।
हादसे को लेकर रथाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक कपल की पहचान 50 साल के महेंद्र प्रताप और 48 साल की भूरी देवी के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में सर्दी का स्तर हुआ कम, पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट