होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भूकंप के झटकों से दहला तुर्की, 18 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

भूकंप के झटकों से दहला तुर्की, 18 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

 

अंकारा. पूर्वी तुर्की में शुक्रवार देर रात आए भूकंप में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. लगभग 400 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. कई इमारतें ढह गईं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई है. तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया- भूकंप के झटके पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे के आसपास महसूस किए गए. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, सिवरिस शहर में भूकंप का दायरा 10 किलोमीटर के क्षेत्र में ज्यादा था. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 40-40 सेकंड के 15 झटके महसूस किए गए. लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

तुर्की में बुधवार 22 जनवरी को भी भूकंप आया था. मणिसा प्रांत के कर्कगाक और अखीसर शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई थी. जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.


संबंधित समाचार