दिल्ली (Delhi) में एक तरफ तो नई आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर जगह-जगह बवाल मचा हुआ है। वहीं नए शराब व बीयर शॉप (Beer Shop) खोलने पर विरोध प्रदर्शन और धरने दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीयर पीने के शौकीन लोगों के लिए नई आबकारी नीति के तहत खोली गई बीयर शॉप अब अमृत बन गई हैं। क्योंकि दिल्लीभर में खोले गए बीयर शॉप पर सभी ब्रांड सस्ते में मिल रहे हैं। बीयर पीने वालों के लिए बड़े-बड़े ब्रांड्स की किमतें करीब 25 फीसदी तक कम हो गई हैं। दिल्लीभर में बीयर के करीब 50-60 ब्रांड ऐसे हैं।
जानकारी के अनुसार, बीयर के शौकीनों के लिए कुछ ऐसे बड़े ब्रांड हैं जोकि हमेशा उनकी जुबां पर रहते हैं। इनमें किंगफिशर (Kingfisher)एक जाना माना बीयर ब्रांड है। इसके अलावा बडवाइजर व बीरा बीयर (Budweiser and Bira Beer) भी इसमें शामिल है। ये सभी ब्रांड अब पहले की तुलना में काफी सस्ते हो गए हैं। नई आबकारी नीति के तहत इन सभी ब्रांड्स को रजिस्टर्ड कर दिया गया है और ये सभी ब्रांड्स आसानी से मार्केट में उपलब्धता भी है। इसके अलावा हेवर्ड-5000 (Haywards 5000) को भी इसमें रजिस्डर्ट किया जा चुका है जोकि मार्केट में पहले के मुकाबले सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकेगी। माना जा रहा है कि इसको अगले दो तीन दिनों में बीयर शॉप पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि किंगफिशर का बीयर मार्केट में काफी जलवा है। अकेले उसकी मार्केट में 80 फीसदी हिस्सेदारी मानी जाती है। नई पॉलिसी के बाद इसकी 750 एमएल वाली बीयर की कीमत 30 रुपए तक सस्ती हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 125 रुपए थी जो अब घटकर 95 रुपए हो गई है।
यह भी पढ़ें- चन्नी दुनिया के पहले CM हैं जो बाथरूम में भी लोगों से मिलते हैं, केजरीवाल का तंज