होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

स्ट्रीट लाइट के बजाए अब चांद की रोशनी से जगमगाएंगी चीन की सड़कें

स्ट्रीट लाइट के बजाए अब चांद की रोशनी से जगमगाएंगी चीन की सड़कें

 

शहरी इलाकों में ‘‘स्ट्रीट लाइट’’ हटाने और बिजली पर खर्च घटाने के मकसद से 2020 तक चीन अपना खुद का कृत्रिम चंद्रमा प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है.

 

सूत्रों के अनुसार दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत का चेंगदु शहर ‘‘रोशनी प्रदान करने वाला उपग्रह’’ विकसित कर रहा है जो वास्तविक चंद्रमा की तरह ही चमकेगा, लेकिन वह इसकी तुलना में आठ गुणा ज्यादा रोशनी देगा.

 

संगठन तियान फु न्यू एरिया साइंस सोसाइटी के प्रमुख वु चुनफेंग ने कहा कि पहला मानव निर्मित चंद्रमा शिंचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा और प्रथम प्रक्षेपण के सफल होने पर 2022 में तीन और कृत्रिम चंद्रमा प्रक्षेपित किए जाएंगे.

 


संबंधित समाचार