होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पहली बार रोबोट को बनाया न्यूज एंकर, 24 घंटे सुना सकता है खबरें

पहली बार रोबोट को बनाया न्यूज एंकर, 24 घंटे सुना सकता है खबरें

 

नई दिल्ली। चीन ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) बेस्ड न्यूज एंकर तैयार किया है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसके लिए चीन की सर्च इंजन कंपनी सोगू के साथ साझेदारी की है. यह कोई रोबोट नहीं है, बल्कि इसे वर्चुअल न्यूज एंकर कहा जा सकता है.

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एआइ न्यूज एंकर खबरें पढ़ सकता है और इसकी आवाज पुरुष न्यूज एंकर जैसी है. यह शायद दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एंकर है.

इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले न्यूज़ एंकर को चीन की न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ और चीनी सर्च इंजन Sogou.com द्वारा विकसित किया गया है. शिन्हुआ के अनुसार ये रिपोर्टिंग टीम का सदस्य बन चुका है और दिन में चौबीस घंटे काम कर सकता है. ये न सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काम कर सकता है. इसकी वजह से न्यूज प्रोडक्शन की लागत में काफी कमी आ जाएगी और क्षमता में काफी सुधार हो जाएगा.


संबंधित समाचार