होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CDL Kasauli: जल्द बाजार में आएगी स्पुतनिक लाइट वैक्सीन, ट्रायल बैच को मिली मंजूरी

CDL Kasauli: जल्द बाजार में आएगी स्पुतनिक लाइट वैक्सीन, ट्रायल बैच को मिली मंजूरी

 

भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पुतनिक-वी (sputnik-v) के बाद अब एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (sputnik light vaccine) भी जल्द ही बाजार में आने वाली है। बता दें कि सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी कसौली (CDL Kasauli) में जांच के लिए आए बैच पास हो गए हैं। कंपनी की तरफ से ये बैच क्लीनिकल ट्रायल के रूप में तैयार किए गए हैं। स्पुतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन जिला सोलन के बद्दी में पनेसिया बायोटेक (Panacea Biotech) में किया जा रहा है। इसके उत्पादन के लिए कंपनी को जुलाई में लाइसेंस दिया गया था। इसके बाद ही ट्रायल के लिए उत्पादन किया गया। क्लीनिकल ट्रायल के बाद ही चल सकेगा कि स्पुतनिक लाइट वैक्सीन कोरोना को मात देने में कितनी कारगर है। अब तक स्पुतनिक-वी की भारत में दो डोज प्रयोग में लाई जा रही हैं। इस वैक्सीन को अप्रैल में आपात प्रयोग के लिए मंजूरी मिली थी।

इसके बाद ही भारत में इसका उत्पादन शुरू किया था। अब लगातार टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास में लगे भारत की स्थिति स्पुतनिक लाइट के आने से और मजबूत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि  कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट कि खिलाफ स्पुतनिक लाइट प्रभावी सिद्ध हो सकती है। इतना ही नहीं, स्पुतनिक लाइट वैक्सीन स्पुतनिक-वी के एक डोज के समान है। पनेसिया बायोटेक ने बीते दिनों क्लीनिकल ट्रायल के लिए आए बैच को सीडीएल कसौली में जांच के लिए भेजा था। जिसमें बैच को सही पाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद हिमाचल BJP के 24 नेताओं को कारण बताओ नोटिस


संबंधित समाचार