होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बृजेंद्र सिंह बोले- दिल्ली हवाई अड्डे पर दबाव कम करने में अहम साबित होगा हिसार एयरपोर्ट

बृजेंद्र सिंह बोले- दिल्ली हवाई अड्डे पर दबाव कम करने में अहम साबित होगा हिसार एयरपोर्ट

 

हरियाणा में हिसार के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि हिसार का हवाई अड्डा दिल्ली के हवाई अड्डे पर विमानों की बढ़ती आवाजाही के दबाव को कम करने में काफी अहम साबित होगा तथा इसके लिए दिल्ली से हिसार का सफर का समय को घटाकर डेढ़ घंटे तक लाना होगा। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि हांसी-महम-रोहतक के बीच बन रही रेलवे लाइन इस उद्देश्य को भी पूरा करेगी।

बृजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि लंदन के आसपास कुल पांच हवाईअड्डे हैं। इनमें से तीन ऐसे हैं जो लंदन से 80 से 90 मील दूर हैं लेकिन वहां कनेक्टिविटी को सुगम बनाकर लंदन से दूर के हवाई अड्डों के सफर की दूरी को काफी कम किया गया है। इसी तरह का काम हिसार एयरपोर्ट भी करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डा परियोजना अल्पावधि योजना नहीं है। हिसार की लोकेशन कई मायनों में हवाई अड्डे के लिए अहम है।

बृजेंद्र सिंह ने बताया कि रनवे के विस्तार का कार्य आरम्भ हो गया है जिसके पूरा होने के बाद यहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे। इससे पूर्व हिसार से दिल्ली के बीच की कनेक्टिविटी को सुगम बनाए जाने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें- कुमारी शैलजा का CM को पत्र, कहा- ओलावृष्टि से नष्ट फसलों की हो गिरदावरी, किसानों को मिले मुआवजा


संबंधित समाचार