होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बिल गेट्स नहीं रहे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, इस शख्स ने ली बिल गेट्स की जगह

बिल गेट्स नहीं रहे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, इस शख्स ने ली बिल गेट्स की जगह

 

आप अभी तक दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर आदमी के रुप में बिल गेट्स को जानते होंगे। लेकिन अब बिल गेट्स दूसरे सबसे अमीर आदमी नहीं रहे बल्कि तीसरे नंबर पर चले गए है। दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट (70) बन गए हैं। लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड की नेटवर्थ 7.45 लाख करोड़ रुपये हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स अब अमीरी के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

बर्नाल्ड की कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में 1.38 फीसदी की तेजी आने से मंगलवार को उनकी नेटवर्थ 108 अरब डॉलर यानी 7.45 लाख करोड़ रुपये हो गई है। जबकि बिल गेट्स की नेटवर्थ 107 अरब डॉलर यानी 7.38 लाख करोड़ रुपए है। गेट्स ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के सात साल में पहली बार तीसरे नंबर पर आए हैं। इसमें शामिल दुनिया के 500 अमीरों की नेटवर्थ हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद अपडेट की जाती है।

इंडेक्स के मुताबिक इस साल बर्नाल्ड की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 39 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। बर्नाल्ड की नेटवर्थ फ्रांस की जीडीपी के 3 फीसदी के बराबर है। बीते महीने बर्नाल्ड सेंटीबिलेनियर कैंप में भी शामिल हुए थे। जिसमें दुनिया के महज तीन व्यक्ति हैं जेफ बेजोस, बिल गेट्स और बर्नाल्ड अरनॉल्ट।

बर्नाल्ड के पास एलवीएमएच कंपनी के करीब 50 फीसदी और फैशन हाउस क्रिश्चियन डायर के करीब 97 फीसदी शेयर हैं। फ्रांस के नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके लिए बर्नाल्ड और उनके परिवार ने 65 करोड़ डॉलर दिए थे। जबकि बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर से अधिक दान में दे चुके हैं। वहीं अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अपनी पत्नी को तलाक के सेटलमेंट में करीब 36.5 अरब डॉलर के शेयर देने के बावजूद अमीरों की लिस्ट में प्रथम स्थान पर बने हुए हैं।


संबंधित समाचार