होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दुनिया के सबसे महंगे पिंक डायमंड की नीलामी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

दुनिया के सबसे महंगे पिंक डायमंड की नीलामी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

 

क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस में पिंक डायमंड की दुनिया की सबसे बड़ी बोली लगी. अमेरिका के लग्जरी ज्वैलर हैरी विंस्टन ने जेनेवा ज्वेलरी सेल में 19 कैरेट के 468 करोड़ रुपए का दुर्लभ पिंक लेगेसी डायमंड खरीदा. 6.5 करोड़ डॉलर में बिके इस डायमंड की नीलामी क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस में हुई.

 

क्रिस्टाई इंटरनेशनल के जूलरी हेड राहुल कदाकिया ने पिंक लिगेसी को दुनिया के सर्वोत्तम हीरों में से एक बताया है. आयताकार कटा डायमंड 'फैंसी विविड' ग्रेडेड है, जिसमें अधिकतम संभावित रंगों की श्रेणी होती है.

 

क्रिस्टाई ने कहा है कि 19 कैरट के पिंक हीरे की कभी नीलामी नहीं हुई है. अभी तक 4 ही 10 कैरट से अधिक या पिंक हीरों की नीलामी हुई है.

 

बता दें पिंक लेगेसी को खरीदने वाला हैरी विंस्टन ज्वेलर इसका नाम बदलकर 'द विंस्टन पिंक लेगेसी' रखेगा. हैरी विंस्टन डायमंड ज्वेलरी और लग्जरी घड़ियों का बिजनेस करने वाली नामी अमेरिकी कंपनी है.

 

 


संबंधित समाचार