हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने मौजूदा सभी विधायकों को रण में उतारेगी। नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन में चुनाव समिति की संयोजक कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने पर एक राय बनी। बैठक में बाकायदा कहा गया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों में कोई ऐसा क्षेत्र न हो, जिसमें सभी जाति, वर्ग और क्षेत्र को किसी न किसी रूप में प्रतिनिधित्व न मिले। पार्टी ने इसके लिए अंतिम तारीख भी 26 सितंबर ही रखी।
अब तक पार्टी के पास 1100 से अधिक टिकट के आवेदन आए हैं। 28 और 29 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @kumari_selja जी की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री @BhupinderSHooda जी सहित पार्टी के गणमान्य नेताओं का विधानसभा चुनावों में सीटों के निर्धारण एवं उम्मीदवार चयन हेतु मंथन जारी है pic.twitter.com/38xvimfVLh
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 26, 2019
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया और वह चुनाव समिति की बैठक में भी नहीं आए। तंवर ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि वह नई टीम की किसी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। पार्टी में रहकर वह अपने स्तर पर काम करेंगे। आने वाले कुछ दिनों में वह पूरी वस्तुस्थिति पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: आज जारी होगी अधिसूचना, उम्मीदवार के लिए चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रुपये