होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ट्व‍िटर पर भ‍ि‍ड़े जावेद अख्तर और अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात पर चुप क्यों?

ट्व‍िटर पर भ‍ि‍ड़े जावेद अख्तर और अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात पर चुप क्यों?

 

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों और इनमें तबलीगी जमात के लोगों की भूमिका को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच जावेद अख्तर और अशोक पंडित के बीच तीखी बहस हो गई। जहां एक तरफ गीतकार जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, तबलीगी जमात मामले पर चुप रहने की वजह से सोशल एक्ट‍िविस्ट अशोक पंडित ने उनपर तंज कसा है। जिसके बाद दोनों के बीच ट्व‍िटर पर तकरार हो गई है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई बीएमसी को सलाम। इन्होंने पूरे देश में सभी राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना का टेस्ट किया है। सबसे अध‍िक टेस्ट के कारण ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला जिन्हें इलाज के लिए फौरन भेज दिया गया है। ये कोरोना से लड़ने और उसे हराने के लिए सबसे ज्यादा असरदार है. धन्यवाद बीएमसी।'

वही, जावेद के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए अशोक पंडित ने लिखा, 'सर बीएमसी के द्वारा किए गए कार्य पर आपके धन्यवाद देने की मैं सराहना करता हूं। लेकिन तबलीगी जमात का क्या, मैं इंतजार कर रहा हूं कि आप उसकी निंदा कब करेंगे। मैं श्योर हूं कि आपने मुरादाबाद के विजुअल्स देखे होंगे। इस तरह के हमले पर चुप्पी क्यों?'

अशोक के इस तंज पर जावेद ने लिखा, 'अशोक जी सीधी बात कीज‍िए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं। कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तबलीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्ल‍िम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है।'

फिर अशोक पंडित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सर सीधी बात में आपने मुझे अभी तक मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया ! #TablighiJamaat के आतंकवादियों की हरकत के बारे में आपने अभी तक पब्लिकली कंडेम क्यूँ नहीं किया ! सर Bala Saheb Thackeray और Narendra Modi मेरे हीरो तब भी थी और अब भी हैं ! कुर्सी पाने के लिए अपना पक्ष कभी नहीं बदला !'

इसके जवाब में जावेद अख्तर ने लिखा, 'यही तो बात है मेरी तुम्हारे जैसों को खटकती है कि मैं हिंदू और मुस्लिम दोनों में जो भी कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाता हूं। एक लोग मुझे काफिर कहते हैं तो दूसरे जिहादी जब तक दोनों तरफ से गालियां आ रही हैं मुझे यकीन है मैं कछ ठीक कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच कुमारस्‍वामी के बेटे की हुई शादी, सोशल डिस्‍टेंसिंग का नहीं रखा गया ख्याल


संबंधित समाचार