होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Article-370: भारत की पाक को दो टूक, कहा धारा 370 में संशोधन भारत का आंतरिक मामला

Article-370: भारत की पाक को दो टूक, कहा धारा 370 में संशोधन भारत का आंतरिक मामला

 

पाकिस्‍तान जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के प्रावधान हटाने से बौखलाया गया है। इमरान की ओर से कई कड़े फैसले लिए गए हैं। हालांकि, भारत ने पाकिस्‍तान को कहा है कि धारा 370 में संशोधन भारत का आंतरिक मामला है। भारत ने पाकिस्तान के क़दमों पर खेद जताते हुए कहा कि पाकिस्तान से कहेंगे कि ऐसा न करे, जिससे बातचीत का सामान्य राजनयिक चैनल खत्‍म हो जाए।

गौरतलब है कि भारत द्वारा अनुच्छेद-370 को रद्द किए जाने के फैसले से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने फैसला लिया है कि वह भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों में कमी करेगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों को भी तोड़ दिया है।

पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि वो कश्मीर मामले को यूएन में ले जाएगा। भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर, राजनयिक संबंधों को बिगाड़कर पाकिस्तान ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो भारत के इस फैसले के कितने खिलाफ है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपनी हवाई सीमा भी बंद कर दी है।


संबंधित समाचार