होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अमेरिका तीन वैक्सीन पर से हटाएगा रक्षा उत्पादन अधिनियम,अब कंपनियां खुद ले सकेंगी बिक्री का निर्णय

अमेरिका तीन वैक्सीन पर से हटाएगा रक्षा उत्पादन अधिनियम,अब कंपनियां खुद ले सकेंगी बिक्री का निर्णय

 

जो बाइडन ने एस्ट्राजेनेका,नोवावैक्स और सनोफी टीकों से रक्षा उत्पादनअधिनियम का प्राथमिकता दर्जा हटा दिया है। उन्होंने कहा जब निर्माता इन तीनों कोरोना वैक्सीन को बनाना जारी रखेंगे ।अब कंपनियां यह फैसला ले सकती हैं कि वे अपने टीके किन्हें बेचना चाहती हैं। जिस पर पहले आदेश को पूरा करना है।

आपको बता दें कि डीपीए रेटिंग इन निर्माताओं को गैर-अमेरिकी उत्पादकों की कीमत पर वैक्सीन बनाने की आपूर्ति तक प्राथमिकता प्रदान करती है। व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका गर्मियों के महीनों में अतिरिक्त खुराक दान करना जारी रखेगा क्योंकि आपूर्ति पर्याप्त होगी।अमेरिकी सरकार ने कल यानि गुरुवार को अपनी कोरोना वैक्सीन सप्लाई साझा करने की योजना बनाई है। वहीं व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि जिस तरह 2021 के अंत तक अमेरिका कम से कम 8 करोड़ डोज दुनियाभर में देगा। इसके साथ ही पहली 2.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन देने का प्लान भी बताया गया है। इसके साथ ही 25 फीसदी सप्लाई दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- CORONA UPDATE: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले, 2713 संक्रमितों की गई जान


संबंधित समाचार