Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट अखिलेश यादव शुक्रवार देर शाम लेखपाल सुधीर कुमार कोरी के घर गए, जिन्होंने सुसाइड कर लिया था। वे उनके परिवार से मिले, उन्हें सांत्वना दी और ₹2 लाख की फाइनेंशियल मदद दी। उन्होंने यह भी मांग की कि आरोपी ऑफिसर के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उसे बर्खास्त किया जाए।
बिंदकी थाना इलाके के खजुहा कस्बे के रहने वाले लेखपाल सुधीर कुमार (25) ने 25 नवंबर को अपनी सगाई और हल्दी-मेहंदी की रस्म के बाद सुसाइड कर लिया। सुधीर खजुहा ब्लॉक के सुल्तानगढ़ में लेखपाल के पद पर पोस्टेड थे। वे अभी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में SIR (वोटर लिस्ट रिवीजन ऑफिसर) के पद पर काम कर रहे थे। परिवार ने उनकी सुसाइड के लिए अधिकारियों द्वारा परेशान करने और छुट्टी न देने को जिम्मेदार ठहराया है।
SP चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि आरोपी BJP के अधिकारी थे, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। यह मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने सुधीर के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने आरोपी कानूनगो के खिलाफ केस दर्ज करने और उसे तुरंत बर्खास्त करने की अपनी मांग भी दोहराई।
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का हमला
SP सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के नाम पर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। परिवार की शिकायत के बावजूद आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस न होने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "क्योंकि वह BJP का पदाधिकारी है, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा।" SP इस गंभीर मुद्दे को लोकसभा में भी उठाएगी और न्याय के लिए लड़ेगी।