होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दो साल के बच्चे ने एक झटके में चूर-चूर किए हजारों रुपए, माता-पिता को किया हैरान

दो साल के बच्चे ने एक झटके में चूर-चूर किए हजारों रुपए, माता-पिता को किया हैरान

 

अमेरिका के उटाह शहर में एक दंपति ने फुटबॉल मैच देखने के लिए सालभर बचत कर 1060 डॉलर इकट्ठे किये थे। लेकिन उनके इस सपने को उनके दो साल के बेटे ने चूर-चूर कर दिया। अमेरिकी कपल को झटका तब लगा जब उनके दो साल के बेटे ने करीब 75 हजार के नोट फाड़ कर टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

 

बेन और जैकी बेलनैप के बेटे लियो ने पहले लिफाफे को फाड़ा फिर उसमें से सारे पैसे निकाल कर उन सारे पैसों को कटिंग मशीन में डाल दिया जिसकी वजह से उन नोटों के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

 

कपल ने कहा कि उन्होंने लिफाफे में करीब 1,060 डॉलर (74,000 से अधिक रुपए) जमा कर रखे थे। लेकिन देखते-ही देखते कुछ ही मिनट के अंदर वे सारे बर्बाद हो गए।

 

जब हमें पता चला तो पांच मिनट के लिए लगभग हम शांत हो गए, हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम क्या करें और क्या कहें। कुछ समय तक तो हम उन टुकड़ों को देखते रहे, किसी से कोई बात नहीं की क्योंकि हम सदमें में थे। बेन ने अपने बेटे लियो की एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की साथ में बर्बाद हुए नोटों की तस्वीर भी शेयर की थी।

 


संबंधित समाचार