होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोस्टा रिका: विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, 10 अमेरिकी शामिल

कोस्टा रिका: विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, 10 अमेरिकी शामिल

सेन जोस: कोस्टा रिका में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 विदेशी पर्यटक हैं। जबकि उनमें से दो कोस्टा रिकान के नागरिक हैं।जनसुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कार्लोस हिदाल्गो ने फेसबुक पेज पर कहा कि सिंगल प्रोपेलर वाला सेस्सना 208 कारावान विमान देश के गुआनाकास्टा प्रायद्वीप में पुंटा इस्लिटा के निकट पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  

देश के सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार फिलहाल प्लेन क्रैश होने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि हादसा पुंता इसलिता के पहाड़ी इलाके में हुआ है। 

बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ है वो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और सेन जोस से 230 किमी दूर गुआनाकास्ते प्रांत में स्थित है। कोस्टा रिका की सिविल एविएशन एजेंसी के ईनिओ कुविलो ने मीडिया का बताया कि मरने वालो में दस अमेरिकी पर्यटक हैं। हादसे का शिकार हुआ विमान स्थानीय कंपनी नेचुरा एयर का था।


संबंधित समाचार