होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Airport Divorce: कपल्स के बीच ये कौन सी नई बला है? आजकल इंटरनेट पर हो रही खूब चर्चा!

Airport Divorce: कपल्स के बीच ये कौन सी नई बला है? आजकल इंटरनेट पर हो रही खूब चर्चा!

 

Airport Divorce:  आप सबने तलाक की ढेर सारी कहानियां सुनी होंगी. जिसमें कोर्ट, वकील, पुलिस, मायका-ससुराल का ड्रामा, महीनों का तनाव. यह सब देखा, सुना और पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपको डिवोर्स के बारे में बताएंगे। जिसका नाम सुनकर दिमाग ठनक जाएगा, लगेगा कोई नया कानूनी तरीका है? अरे नहीं भाई! ये दुनिया का सबसे आसान, सबसे मजेदार और सबसे सस्ता 'तलाक' है. जो असल में तलाक है ही नहीं! न कागज, न साइन, न गवाह. बस एक मुस्कान और मौज ही मौज। 

इन दिनों सोशल मीडिया काफी ट्रेंड में है एयरपोर्ट डिवोर्स। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या होता है एयरपोर्ट डिवोर्स और युवा जोड़े एयरपोर्ट पर क्यों एक-दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं। 

क्या है एयरपोर्ट डिवोर्स?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश यात्रा पत्रकार ह्यू ओलिवर ने बताया कि कैसे वह और उसकी मंगेतर एक साथ एयरपोर्ट सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। पर इसके बाद वे एयरपोर्ट डिवोर्स ले लेते हैं.जोड़े एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अलग-अलग एयरपोर्ट गतिविधियों जैसे बीयर पीने, परफ्यूम आजमाने, शॉपिंग करने के लिए अलग हो जाते हैं। 

क्या होता है इसका फायदा

कई लोगों को घरेलू उड़ान के लिए चार घंटे पहले पहुंचना और फिर लाउंज में आराम करना पसंद होता है। तो कुछ लोगों को उड़ान से पहले कॉकटेल पीना और ड्यूटी-फ्री विकल्पों को देखना पसंद है। ये सारी मस्ती करने के बाद जोड़े विमान में फिर से मिल जाते हैं.कुछ लोग इसे समझौता कह सकते हैं, लेकिन ओलिवर का कहना है कि एयरपोर्ट तलाक ने उनके रिश्ते के लिए कमाल कर दिया है - और यह एक सुखद छुट्टी का माहौल बनाता है। 


संबंधित समाचार