Life Style Story : डिजिटल की दुनिया में सभी लोग अपने-अपने लाइफस्टाइल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। कोई सेहत को लेकर तो कोई हेयर स्टाइल को लेकर परेशान हैं। लाइफस्टाइल में बदलाव, तनाव, प्रदूषण और गलत हेयर केयर रूटीन की वजह से बाल झड़ना एक आम समस्या बन चुका है। कई लोग लगातार हेयर फॉल से तंग आकर चोटी पतली होने की शिकायत करते हैं। ऐसे में केमिकल-बेस्ड प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बना नेचुरल हेयर ऑयल एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देता है, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत कर ग्रोथ भी बढ़ाता है। आज हम आपको एक ऐसा आसान और असरदार होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह नेचुरल है और नियमित उपयोग से बालों के झड़ने को कम करता है।
कैसे बनाएं होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल?
इस ऑयल को बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ सामान्य सामग्री चाहिए- नारियल तेल, प्याज का रस, मेथी दाना, करी पत्ता और आंवले का पाउडर। एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें। इसमें एक चम्मच मेथी दाना डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें। फिर करी पत्ते और एक चम्मच आंवला पाउडर डालकर धीमी आंच पर पकाएं। गैस बंद करने के बाद जब तेल हल्का गुनगुना रह जाए, तो इसमें एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसे ठंडा कर छान लें और कांच की बोतल में स्टोर करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
सप्ताह में 2–3 बार इस ऑयल को हल्का गर्म करके स्कैल्प में मसाज करें। कम से कम 1 से 2 घंटे लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसे लगातार 4 से 6 सप्ताह इस्तेमाल करें।
क्या मिलेगा फायदा?
बालों की जड़ों को मजबूती, हेयर फॉल में कमी, पतले बाल घने दिखने लगेंगे, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, नई हेयर ग्रोथ को प्रमोट करेगा।