होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

YES Bank Q3 Results: यस बैंक का 77% तक बढ़ा मुनाफा, 3 लाख करोड़ के पार पहुंची बैंलेस शीट

YES Bank Q3 Results: यस बैंक का 77% तक बढ़ा मुनाफा, 3 लाख करोड़ के पार पहुंची बैंलेस शीट

 

YES बैंक ने शनिवार को मौजूदा वित्त वर्ष (Finance year) की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका सालाना नेट प्रॉफिट 77 फीसदी उछलकर 266 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में सिर्फ 151 करोड़ रुपये था। इस पर एनालिस्टों का अनुमान था कि यस बैंक इस तिमाही में घाटे में रहेगी। ऐसे में यस बैंक के इस रिजल्ट को अनुमानों से बेहतर माना जा रहा है।

बता दें कि YES बैंक का ग्रॉस-NPA रेशियो दिसंबर तिमाही में बेहतर होकर 14.7 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछले तिमाही में 15 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 15,4 फीसदी था।

गौरतलब है कि बैंक की टोटल बैलेंस शीट दिसंबर तिमाही में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार गई है। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल बैलेंस शीट 1.1 फीसदी बढ़कर 3,04,597 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,60,062 करोड़ रुपये था।

यस बैंक के शेयर शुक्रवार 21 जनवरी को NSE पर, 0.36 फीसदी बढ़कर 13.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों की कीमत करीब  18.53 फीसदी टूटी है।

यह भी पढ़ें- बजट 2022: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए बड़ा एलान संभव, कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाने पर विचार 


संबंधित समाचार