होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ATM से पैसे निकालने से लेकर, ट्रेन टिकट तक, आज से लागू हो रहे ये नियम, आम आदमी को बड़ा झटका

ATM से पैसे निकालने से लेकर, ट्रेन टिकट तक, आज से लागू हो रहे ये नियम, आम आदमी को बड़ा झटका

 

 

Rules Change: 1 मई से पुरे देश भर में कुछ नए नियम लागू किए गए है। जिससे आम आदमी के जेब पर बड़ा असर पड़ सकता है। बता दें की इस नियम में एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज से लेकर रेलवे के वेटिंग टिकट तक कई नियम शामिल हैं, जिनमें बदलाव हुए हैं। जिसमे शुल्क की भी बढ़ोतरी की गयी है। अमूल के द्वारा देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।  


ATM से पैसे निकालने पर लगेगा ज्यादा शुल्क 

मेट्रो सिटी में हर महीने 3 बार पैसे निकलना मुफ्त रहेगा, वहीं गैर मेट्रो सिटी में पांच बार लेनदेन कर सकेंगे। उसके बाद मुफ्त सेवा खत्म होते ही हर बार पैसे निकालने पर  23 रुपये तक चार्ज लगाया जाएगा। अगर कोई ग्राहक एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है, जो पहले 6 रुपये था।

रेलवे में वेटिंग टिकट केवल जेनरल डब्बे में मान्य 

रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं। अगर आप यात्रा करते हुए पाए जाएंगे तो टीटी आपको सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई ने मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसर पर बंद रहेंगे। इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की अवश्य जांच कर लें।


संबंधित समाचार