होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विपक्ष ने उठाए नियुक्ति, पानी, यूरिया के मुद्दे, तो CM, कृषि और शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

विपक्ष ने उठाए नियुक्ति, पानी, यूरिया के मुद्दे, तो CM, कृषि और शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

 

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार की दोपहर दो बजे शुरु हुआ। सबसे पहले सदन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रस्ताव पढ़े गए। जिसमें सदन के नेता सीएम मनोहरलाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, संसदीय कार्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं को शोक श्रद्धांजलि दी। उससे बाद में शून्यकाल और इसके बाद में विश्वविद्यालयों में नियुक्ति मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को मंजूर करते हुए स्पीकर ने कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल को बोलने की अनुमति दी।

इस पर भुक्कल के साथ-साथ में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रघुबीर कादियान ने विस्तार से बात रखी व इसे विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता पर हमला बताया। सदन में पानी की कमी, सेम की समस्या के साथ-साथ किसानों यूरिया की कमी जैसे मुद्दे भी उठे।

इस पर कृषि मंत्री ने जवाब दिया। सदन के नेता सीएम ने भी कहा कि प्रदेश में सेम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में हमने एक लाख एकड़ जमीन लक्ष्य रखा है, जिसे जनवरी से शुरु करेंगे, इस कड़ी में पोर्टल भी लांच होगा। मेवात में शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने दिया। मंत्री ने कहा कि मेवात में रिटायर शिक्षक रखने के साथ ही दस हजार रुपये अतिरिक्त देने का एलान भी किया गया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा: शीत सत्र के पहले दिन अभय चौटाला के इन मुद्दों से गुंज उठा सदन


संबंधित समाचार