होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अखिलेश का CM योगी को शायरी में जवाब- 'चेहरा न पोछा गया तो आइना...', दिया ये चैलेंज 

अखिलेश का CM योगी को शायरी में जवाब- 'चेहरा न पोछा गया तो आइना...', दिया ये चैलेंज 

 

 Akhilesh Yadav on Cough Syrup case: उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (20 दिसंबर) को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में बहुत कुछ छिपा रही है। अपनी तस्वीर के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ भी है।

शुक्रवार को सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में SP के कनेक्शन की ओर इशारा किया था और एक शेर का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था, "धूल चेहरे पर थी, और वो आईना साफ करते रहे..." अखिलेश यादव ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "तुम अपना चेहरा भी नहीं पोंछ पाए, और बेवजह आईना तोड़ दिया..."

'मेरी तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ भी है'


SP अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कोडिन को लेकर बहुत कुछ छिपा रही है। कई तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। अगर हम तस्वीरों को सच मानें, और अगर मेरे साथ खड़ा कोई व्यक्ति माफिया सदस्य है, तो मेरी तस्वीर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ भी है। मेरी तस्वीर दूसरे आधे [सरकार के] के साथ भी है।

अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसने के लिए फिर से शायरी का इस्तेमाल किया, "यह उनकी गलती थी, वे दूसरों के बच्चों के साथ खेलकर दिखावा करते रहे... लेकिन पैसे के लालच में, उन्होंने दूसरे बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। यह उनकी गलती थी, उन्होंने हर कीमत पर अपने लोगों को बचाया, उनके अपराधों को छिपाया। जब उनके राज खुलने लगे, तो वे दूसरों पर आरोप लगाने लगे।"

'कोडिन भैया पर बुलडोजर चलाकर दिखाओ'

उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में इतना बड़ा रैकेट चल रहा है। बड़ा सवाल यह है कि यह पीएम के संसदीय क्षेत्र से चल रहा था। यह 100-200 करोड़ का मामला नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय मामला है। जब वे खुद पकड़े जाने लगे, तो वे तस्वीरें दिखा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे SP के हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आरोपी SP से जुड़े हैं, तो मैं समाजवादी पार्टी की ओर से मांग करता हूं कि जो भी SP से जुड़ा है, चाहे वह कालीन भैया हो या कोडिन भैया, उन सभी पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। जो लोग हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल हैं, उन सभी पर बुलडोजर चलना चाहिए।


संबंधित समाचार