होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत-पाकिस्तान की आपस में क्यों कोई सीरीज नहीं हो रही, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली खोला राज

भारत-पाकिस्तान की आपस में क्यों कोई सीरीज नहीं हो रही, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली खोला राज

 

BCCI President Sourav Ganguly: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज की बहाली संबंधित सरकारों के हाथों में है, न कि क्रिकेट बोर्डों के। उल्लेखनीय है कि आईसीसी आयोजनों को छोड़कर दोनों पड़ोसी देशों को एक-दूसरे के खिलाफ खेले हुए बहुत लंबा समय हो गया है। दोनों देशों ने अपनी आखिरी बाइलेटरल सीरीज 2012 में खेली थी। पाकिस्तानी टीम ने इस भारतीय दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले थे। वनडे सीरीज 2-1 से पाकिस्तान के नाम रही थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी।

गांगुली ने बीते शुक्रवार को 40वें शारजाह इंटरनेशनल पुस्तक मेले में एक सवाल के जवाब में भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज न होने के पीछे कूटनीतिक कारणों को वजह बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारों की परमिशन और सहमति की जरूरत है, न कि क्रिकेट बोर्डों की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज आयोजित करना असंभव है।

यह भी पढ़ें- सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मिला अर्जुन अवॉर्ड, इस तरह किया सभी का धन्यवाद


संबंधित समाचार