उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के काफिले के तीन-चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि हापुड़ के स्याना ओवरब्रिज पर प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ियां आपस में टकरा गई। वही, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी के काफिलें में कोई घायल नहीं हुआ। वे सकुशल जनपद से रामपुर के लिए निकल गई थीं।
बता दें कि प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद थे। ये सभी रामपुर के डिबडिबा गांव के रहनेवाले दिवंगत नवरीत सिंह के ‘अंतिम अरदास’ में हिस्सा लेने जा रहे थे। नवरीत सिंह की मौत 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने के दौरान हो गई थी।
Vehicles in Congress leader Priyanka Gandhi Vadra's cavalcade collided with each other on Hapur Road earlier today; no injuries reported.
— ANI (@ANI) February 4, 2021
She is on her way to Rampur, Uttar Pradesh. https://t.co/uFx7bRjs52 pic.twitter.com/VWkXuNPCMB
यह भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ ‘किलेबंदी’ ठीक नहीं, बातचीत कर समस्या का समाधान निकाले सरकार : राहुल गांधी